13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक बनर्जी के नाम पर मेयर के ओएसडी के विरुद्ध वसूली का आरोप

राज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के ओएसडी (विशेष कर्तव्य अधिकारी) कालीचरण बनर्जी पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद व महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर कई लोगों से मोटी रकम वसूलने का आरोप लगा है.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव की आड़ लेकर पैसे बनाने का मामला आया सामने

तृणमूल सांसद के दफ्तर ने दर्ज करायी शिकायत

संवाददाता, कोलकाताराज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के ओएसडी (विशेष कर्तव्य अधिकारी) कालीचरण बनर्जी पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद व महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर कई लोगों से मोटी रकम वसूलने का आरोप लगा है. दक्षिण कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. यह शिकायत तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यालय के एक कर्मचारी ने दर्ज करायी है. वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद तृणमूल के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने कड़ी टिप्पणी की है. आरोप सामने आने के बाद फिरहाद ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि उन्हें इस बारे में पहले सूचित किया जा सकता था. लेकिन नहीं किया गया. अगर पहले सूचित किया जाता, तो वह अपने स्तर पर मामले की जांच करवाते. यह मामला इतना तूल नहीं पकड़ता. कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, जो कहना है, मेयर ही कहेंेगे : कालीचरण उधर, इस बारे में संपर्क करने पर कालीचरण ने कहा : मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. जो कहना है, मेयर ही कहेंगे.

क्या है मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अयन घोष दस्तीदार नामक एक शख्स ने फिरहाद के ओएसडी कालीचरण बनर्जी के नाम से शेक्सपीयर सरणी थाने में शिकायत दर्ज करायी. वह कैमक स्ट्रीट स्थित अभिषेक के कार्यालय में काम करते हैं. शिकायत में कहा गया है कि कालीचरण बनर्जी तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम पर पैसे वसूल रहा था. इस बारे में कई लोगों से आरोपी के खिलाफ एक ही तरह की शिकायत मिलने पर इस संबंध में शेक्सपीयर सरणी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इधर, इस मामले में लालबाजार में वरिष्ठ अधिकारियों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.

मुझे बता देते, खुद इंक्वायरी करवाता : फिरहाद

राज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम शुक्रवार को विधानसभा गये थे. वहां उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा : मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. मुझे मीडिया से सारी जानकारी मिली है. उन्होंने सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम न लेने के बावजूद उनकी ओर सांकेतिक भाषा में कहा कि, अगर ऐसी कोई शिकायत थी, तो आप (अभिषेक बनर्जी) मुझे बता सकते थे. मैं विभागीय जांच करवाता. अगर किसी व्यक्ति के नाम से कोई शिकायत है, जिसका कोई आधार नहीं है, तो मैं उसे उस पद से कैसे हटा सकता हूं?

आरोपी के पास पार्थ से भी ज्यादा संपत्ति : शुभेंदु

इस मामले में विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा : काली पैसा बनाते हैं, मैं इस बारे में पहले भी कह चुका हूं. भाजपा विधायक ने कहा कि बाइपास में 200 करोड़ रुपये खर्च कर तृणमूल भवन बनाया जा रहा है. काली को वह पैसा इकट्ठा करने का काम सौंपा गया है. जो भी उस भवन के निर्माण का प्रभारी होता है, काली पैसे लाकर उसे सौंपता है. मैंने यह शिकायत बहुत पहले की थी. काली के पास सात फ्लैट हैं. उनके पास पार्थ चटर्जी से भी ज्यादा संपत्ति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें