मेयर के ओएसडी के पास पार्थ चटर्जी से अधिक संपत्ति : शुभेंदु
मैंने यह शिकायत बहुत पहले की थी. काली के पास सात फ्लैट हैं.
कोलकाता. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता के मेयर पर लगे आरोपों के संबंध में कहा कि उनका ओएसडी काली वसूली का काम करता है. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शुभेंदु ने कहा कि 200 करोड़ रुपये खर्च कर तृणमूल भवन बनाया जा रहा है और काली को पैसा इकट्ठा करने का काम सौंपा गया है. जो भी उस भवन के निर्माण का प्रभारी होता है, काली पैसे लेकर उसे दे देता है. मैंने यह शिकायत बहुत पहले की थी. काली के पास सात फ्लैट हैं. उसके पास शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से भी अधिक संपत्ति है.
वहीं, सिलीगुड़ी में बिहार के दो युवकों की कथित पिटाई और आरोपियों द्वारा खुद को आइबी अधिकारी बताने की घटना ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. इस मुद्दे पर शुभेंदु ने कहा कि बंगाल में फर्जी पुलिस और अधिकारियों की समस्या नयी नहीं है. कोविड-19 के दौरान राज्य में नकली वैक्सीन का मामला सामने आया था, जिसे स्थानीय सांसद ने ही लगवाया था. इस प्रकार की घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि राज्य की सुरक्षा और प्रशासनिक प्रणाली पर भी सवाल उठाती हैं. अधिकारी ने सरकार से मांग की है कि ऐसे फर्जी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है