सीसीटीबी कैमरे की निगरनी में होगी एमडी-एमएस की परीक्षा

राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में पारदर्शिता लाने की कोशिश की जा रही है, इसीलिए डॉक्टरों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा देनी पड़ती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:18 AM

कोलकाता. राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में पारदर्शिता लाने की कोशिश की जा रही है, इसीलिए डॉक्टरों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा देनी पड़ती है. राज्य में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा दो दिसंबर से शुरू होगी. इस बार अभ्यर्थियों की संख्या करीब छह हजार है. मास्टर इन मेडिसीन (एमडी) और मास्टर इंन सर्जरी (एमएस) परीक्षा सीसीटीबी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जायेगी. उत्तर पुस्तिका में कोड-डिकोड विधि होगी. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित है. मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां, ब्लूटूथ हेडफोन, ईयरपॉड, आइपैड, माइक्रो जेरॉक्स या कोई अन्य कागज, चेन, कंगन, झुमके, बेल्ट, बटुए, पानी की बोतलें परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे.

साथ ही छात्र सफेद एप्रन भी नहीं पहन सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version