मेदिनीपुर : छिटपुट हिंसा के बीच मतदान संपन्न

शाम पांच बजे तक 71.85% पड़े वोट

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 12:40 AM
an image

शाम पांच बजे तक 71.85% पड़े वोट

खड़गपुर. मेदिनीपुर उपचुनाव छिटपुट हिंसा और घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे तक 71.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस दौरान भाजपा उम्मीदवार शुभोजित राय ने पुलिस पर तृणमूल नेताओं के इशारे पर काम करने और भाजपा नेताओं व कर्मियों को धमकाने का आरोप लगाया. सालबनी में मंडल भाजपा अध्यक्ष बबलू घोष पर तृणमूल समर्थित बदमाशों द्वारा हमला करने का आरोप है. वहीं, दूसरी ओर एक बूथ में तृणमूल उम्मीदवार सुजय हाजरा और उनके समर्थकों को केंद्रीय बलों ने जाने से रोका, जिसे लेकर तृणमूल समर्थकों ने हंगामा कर दिया. वहीं, मेदिनीपुर शहर के वार्ड चार में पार्षद निरूपमा कोनासिट और उसके पति सुनीत सिट के साथ तृणमूल के वार्ड सभापति चंद्रशेखर तिवारी के समर्थकों में मारपीट की घटना हुई, जिससे माहौल गरमा गया. दोनों गुट ने एक दूसरे पर मतदाताओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version