बंगीय हिंदू एक्य मंच की सभा को पुलिस ने अनुमति देने से किया इनकार
बंगीय हिंदू एक्य मंच की ओर से बुधवार को एक सभा का आयोजन किया जायेगा, लेकिन आरोप है कि राज्य पुलिस ने मंगलवार शाम को मंच के पदाधिकारी को सूचित किया कि बुधवार को क्रिसमस है.
कोलकाता. बंगीय हिंदू एक्य मंच की ओर से बुधवार को एक सभा का आयोजन किया जायेगा, लेकिन आरोप है कि राज्य पुलिस ने मंगलवार शाम को मंच के पदाधिकारी को सूचित किया कि बुधवार को क्रिसमस है. ऐसे में राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगायी जा रही है. राज्य पुलिस के इस फैसले पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि वह स्वयं बुधवार को इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सभा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि बंगाल में कभी भी हिंदू व ईसाई समुदाय के लोगों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ है, इसलिए यहां पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने का कोई सवाल ही नहीं है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, जिनमें हिंदू व ईसाई समुदाय के लोग शामिल हैं.
आखिर तृणमूल कांग्रेस सरकार की पुलिस यह फरमान जारी कर क्या साबित करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बुधवार को बंगीय हिंदू एक्य मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है