रेलवे एम्प्लॉई क्रेडिट सोसाइटी के निदेशक मंडल की हुई बैठक

कोलकाता दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और ईस्ट कोर्ट रेलवे एम्प्लॉई क्रेडिट सोसाइटी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:22 AM

पांच फरवरी को पुरी में एजीएम का होगा आयोजन, लिये जा सकते हैं और कई महत्वपूर्ण निर्णय

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और ईस्ट कोर्ट रेलवे एम्प्लॉई क्रेडिट सोसाइटी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को संपन्न हो गयी. सोसाइटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन एसपी सिंह ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. बोर्ड के सभी 18 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया. उन्होंने सोसाइटी से जुड़े सभी रेलवे कर्मचारी शेयरधारकों को 4.94 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने की घोषणा की. साथ ही 10 लाख की लोन राशि को बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन एसपी सिंह ने लिये गये फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पहली ही बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. सोसाइटी से जुड़े रेल कर्मियों को पहले 10 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिया जाता था, जो अधिकतम 10 लाख रुपये ही था. चेयरमैन ने बताया कि सोसाइटी की पहली वार्षिक आम बैठक पांच फरवरी 2025 को पुरी में होने जा रही है, जिसमें कुछ अन्य बड़े निर्णय लिये जाएंगे.

सोसाइटी को हॉलिडे होम की ऑनलाइन बुकिंग, शिकायत दर्ज करने और खाते की शेष राशि की जांच के साथ डिजिटलाइज किया जा रहा है. बैठक में सोसाइटी के कर्मचारियों के लिए पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनायी जा रही है. इससे कर्मचारियों का उत्पीड़न रोका जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version