गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर 17 को होगी समीक्षा बैठक
दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में अगले महीने आयोजित होने वाले गंगासागर मेला की तैयारी की समीक्षा के लिए राज्य सचिवालय की ओर से मंगलवार को बैठक बुलायी गयी है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी बैठक
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में अगले महीने आयोजित होने वाले गंगासागर मेला की तैयारी की समीक्षा के लिए राज्य सचिवालय की ओर से मंगलवार को बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. इस बैठक में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, बिजली मंत्री अरुण विश्वास, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, सिंचाई मंत्री मानस भुईंया, सुंदरवन विकास विभाग के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, दक्षिण 24 परगना जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, कपिल मुनि आश्रम के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेला में श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए परिवहन व्यवस्था, उनके रहने की व्यवस्था सहित अन्य तैयारी के जायजा लेंगी. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में स्वयं सगरदीप जाकर तैयारी का जायजा लेंगी. सागरद्वीप दौरे से पहले मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय नबान्न भवन में सभी मंत्रियों व विभाग की अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश देंगी, ताकि गंगासागर मेला में आने वाले पुण्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है