बैठक में राजस्व बढ़ाने के उपायों पर होगी चर्चा
कोलकाता. लंबे समय से कोलकाता नगर निगम घाटे में चल रहा है. घाटे को कम करने के लिए कई उपाय भी किये गये हैं. लेकिन राजस्व घाटा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कोलकाता की विकास योजनाएं भी प्रभावित हो रही है. इससे चिंतित मेयर फिरहाद हकीम ने बुधवार को निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक बुलायी है, जिसमें राजस्व बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी. बता दें कि विगत वित्त वर्ष की तुलना में इस साल निगम का राजस्व बहुत कम है. गौरतलब है कि प्रॉपर्टी कर, लाइसेंस शुल्क, पार्किंग, ठोस कचरा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों से राजस्व एकत्र किया जाता है. चालू वित्त वर्ष के अगस्त के अंतिम दिन तक राजस्व संग्रह की राशि 109 करोड़ 66 लाख रुपये कम हो गयी है. हालांकि, अक्तूबर के आखिरी सप्ताह तक घाटा थोड़ा कम होकर 78.16 करोड़ रुपये रह गया था. बैठक में निगम आयुक्त सह उक्त विभाग के आला अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे.निगम सूत्रों के मुताबिक, खर्च दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. कर्ज का भारी बोझ भी निगम पर है. पर निगम की आय नहीं बढ़ रही है. इसलिए बैठक में मेयर राजस्व बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा होगी. बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव के कारण करीब तीन महीने तक राजस्व की वसूली ठीक तरह से नहीं हुई थी. पिछले वित्तीय वर्ष में 31 अक्तूबर तक कुल 1,286 करोड़ 55 लाख रुपये की वसूली हुई थी. चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 1208 करोड़ 39 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. 78 करोड़ 16 लाख कम राजस्व की वसूली हुई है. ऐेसे में इस आर्थिक तंगी के दौरान से निकलने इस बैठक को बुलायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है