एक माह तक मेगा ब्लॉक, हावड़ा स्टेशन से 62 लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

हावड़ा स्टेशन और लिलुआ स्टेशनों के बीच निर्माण हो रहे दो लेन के बनारस रोड ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण हावड़ा मंडल में मेगा ब्लॉक की योजना बनायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:05 AM

इस दौरान हावड़ा के बनारस रोड ओवर ब्रिज का होगा निर्माण कार्य

संवाददाता, कोलकाता

हावड़ा स्टेशन और लिलुआ स्टेशनों के बीच निर्माण हो रहे दो लेन के बनारस रोड ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण हावड़ा मंडल में मेगा ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. रेल लाइन के ऊपर ब्रिज के दोनों छोरों को जोड़ने के लिए मेगा ब्लॉक किया जायेगा. यह ब्लॉक 21 दिसंबर से 22 जनवरी 2025 तक रहेगा. लगातार एक महीने के लिए होने वाले इस ब्लॉक के दौरान हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली 62 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस दौरान कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के समय और मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है.

दो लेन वाले बनारस रोड ओवर ब्रिज को पाइल फाउंडेशन के साथ बो स्ट्रिंग गर्डर ब्रिज तकनीक के तैयार किया जा रहा है. बताते हैं कि इस ब्रिज के निर्माण के बाद जहां ट्रेनों का परिचालन बेहतर होगा. इलाके के लोगों का कहना था कि इस स्थान पर पहले से स्थित रेल ब्रिज लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है, जो काफी जर्जर अवस्था में था. यह ब्रिज काफी व्यस्ततम पुल है, जो सलकिया को बावनगाछी को जोड़ने वाले एक मात्र ब्रिज है.

21 दिसंबर से एक जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें : हावड़ा से बंडेल जंक्शन के लिए : 37215, 37231, 37237, 37243, 37249, 37253, 37255, 37257, 37263, 37267, 37201, 37271, 37275, 37277, 37285. हावड़ा से सेवड़ाफुली स्टेशन के लिए : 37041, 37043, 37045, 37047, 37049, 37051,37055, 37057, 37059, 37061, 37063. हावड़ा से बेलूर मठ के लिए : 37111, 37117. हावड़ा से श्रीरामपुर स्टेशन के लिए : 37011, 37013. बंडेल से हावड़ा स्टेशन आने वाली : 37212, 37214, 37216, 37218, 37220, 37222, 37230, 37232, 37236, 37244, 37250, 37254, 37264, 37278, 37288. सेवड़ाफुली से हावड़ा स्टेशन आने वाली : 37042, 37044, 37046, 37048, 37050, 37052, 37056, 37058, 37060, 37062, 37064. बेलूर मठ से हावड़ा स्टेशन आने वाली : 37112, 37118. श्रीरामपुर से हावड़ा स्टेशन आने वाली : 37012, 37014. 20 दिसंबर से 1 फरवरी तक 03051 अप हावड़ा-बर्दवान मेमू स्पेशल अपने समय से रात 1.50 बजे के बजाय तड़के 3.30 बजे रवाना होगी.

23 से 28 दिसंबर तक नियंत्रण : 13030 डाउन मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को मार्ग में 25 मिनट, 03004 डाउन अजीमगंज – हावड़ा पैसेंजर स्पेशल को मार्ग में 10 मिनट के लिए, 13024 डाउन गया – हावड़ा एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट के लिए और 13022 डाउन रक्सौल – हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस को 10 मिनट के लिए मार्ग में नियंत्रित किया जाएगा.इसी तरह से 24, 25, 26 और 28 दिसंबर को 12370 डाउन देहरादून-हावड़ा कुंभा एक्सप्रेस को 50 मिनट, 12328 डाउन देहरादून – हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को 23 और 27 दिसंबर को 50 मिनट के लिए, 15272 डाउन मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को 60 मिनट के लिए और 15236 डाउन दरभंगा-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस को 28 दिसंबर को 60 मिनट के लिए मार्ग में नियंत्रित किया जायेगा. इसी तरह से कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को 29 दिसंबर से एक फरवरी तक के लिए भी अलग-अलग दिनों में नियंत्रित करने की घोषणा रेलवे द्वारा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version