राजारहाट के एक दुर्गा पूजा पंडाल में पीड़िता की याद में बनेगा स्मारक
वहां मृत महिला चिकित्सक को लोग दे पाएंगे श्रद्धांजलि
कोलकाता. राजारहाट के सिल्वर ओक एस्टेट के निवासियों ने अपने पूजा पंडाल को आरजी कर की पीड़िता को समर्पित करने का फैसला किया है. वे लोग मंडप में एक जगह पर स्मारक बनायेंगे, जहां मृत महिला चिकित्सक को लोग श्रद्धांजलि दे सकेंगे. मंडप का निर्माण आरजी कर की घटना से पहले ही शुरू हो गया था. यहां राजस्थान के मंदिर की तर्ज पर मंडप बनाया जा रहा है. साथ ही पंडाल में 200 चित्र बनाये जायेंगे. जिसके जरिये बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में बताया जायेगा.
कुछ ने पारंपरिक मूर्तियों में किया परिवर्तन
आरजी कर की घटना के कारण कई मूर्तिकार प्रतिमा निर्माण में विविधता लाने की योजना बना रहे है. मूर्तिकार सनातन डिंडा ने कहा कि वह भवानीपुर 75 पल्ली और बाघाजतिन सेंटर क्लब के लिए दुर्गा प्रतिमा बना रहे हैं. आमतौर पर वह दूसरों से अलग मूर्तियां बनाते हैं. उनकी दुर्गा प्रतिमा में कोई अस्त्र नहीं होता. हालांकि, इस बार उन्होंने आरजी कर की घटना के विरोध में मूर्ति के हाथों में अस्त्र रखने का फैसला लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है