पश्चिम बंगाल : बांकुड़ा के मेधावी विद्यार्थियों काे प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से किया गया सम्मानित
पश्चिम बंगाल : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान व गुरु सम्मान 2024 में रविवार को बांकुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में 32 स्कूलों के 355 विद्यार्थियों और इन स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सीबीएसइ, आइसीएसइ और पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत चलने वाले स्कूलों के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थी शामिल रहे.
आसनसोल, संतोष विश्चकर्मा : हिन्दी दैनिक प्रभात खबर अखबार की ओर से रविवार को बांकुड़ा के रविंद्र भवन में प्रतिभा सम्मान व गुरु सम्मान 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीबीएसई, आईसीएसई, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत चलने वाले स्कूलों के 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों तथा उनके गुरुओं को सम्मानित किया गया.
32 स्कूलों से आये छात्रों को किया गया सम्मानित
बांकुड़ा के रविंद्र भवन में कुल 32 स्कूलों से दसवीं और 12वीं के 355 विद्यार्थियों के साथ उन स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी बांकुड़ा रेंज शीशराम झझरिया, बाजोरिया ग्रुप के निर्देशक तथा समाज सेवी विष्णु बाजोरिया, समाज सेवी पीएम सिंह, डॉ अमिताभ चट्टराज, नरेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम के दौरान कई स्कूल के छात्र बने कार्यक्रम का हिस्सा
प्रायोजक ह्यूमन राइट मिशन से नवीन नियोगी, दत्ता मोटर्स से पीएम सिंह, राजकुमार सुरेखा, यूनिक पाइप एंड सेनिटेशन से नारायण मुरारका, सेनेको गोल्ड अभिषेक सेन कार्यकर्म में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में दिखा उत्साह
मंच का सफल संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया. कार्यक्रम में जेआइएस ग्रुप संचालित असिस्टेंट प्रोफेसर एमडी मसमुद्दीन, भारतीय जीवन बीमा निगम सहायक शाखा प्रबंधक गुंजन ठाकुर, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी की मार्केटिंग मैनेजर निमेष कुमार सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया.