क्रिसमस पर ब्लू लाइन में रात 11 बजे तक मेट्रो

क्रिसमस पर मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्रिसमस पर पार्क स्ट्रीट और आस-पास के इलाकों में घूमने जाने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल मेट्रो सेवा देने की योजना बनाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 1:58 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

क्रिसमस पर मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्रिसमस पर पार्क स्ट्रीट और आस-पास के इलाकों में घूमने जाने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल मेट्रो सेवा देने की योजना बनाई है. 25 दिसंबर को देर रात तक मेट्रो का परिचालन होगा. मेट्रो ने बताया कि इस दिन ब्लू लाइन के कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन से रात 11 बजे और दक्षिणेश्वर स्टेशन से रात 10.53 बजे अंतिम मेट्रो रवाना होगी. मेट्रो ब्लू लाइन में देर रात तक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. कवि सुभाष से दमदम के लिए आखिरी सेवा रात 11:00 बजे जबकि दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए रात 10.53 बजे मिलेगी. इन दिन अपराह्न 3:00 बजे से रात 8.00 बजे तक सात मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. इस कॉरिडोर में कुल 224 ट्रेनों का परिचालन होगा. हालांकि इस दिन ब्लू लाइन में रात 10:40 बजे की विशेष रात्रि मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

सियालदाह से साल्ट लेक सेक्टर-पांच (ग्रीन लाइन-1) कॉरिडोर में क्रिसमस के दिन 106 सेवाओं के बजाय 90 मेट्रो का परिचालन होगा. 20 मिनट के अंतराल पर सुबह 6.55 बजे से रात 9.40 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड(ग्रीन लाइन-2) कॉरिडोर, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन में सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

सियालदाह से साल्ट लेक सेक्टर-पांच (ग्रीन लाइन-1) कॉरिडोर में सियालदह से साल्ट लेक सेक्टर-पांच के लिए सुबह पहली सेवा सुबह 6:55 बजे और साल्ट लेक सेक्टर-पांच से सियालदह मेट्रो स्टेशन के लिए सुबह 7.05 बजे उपलब्ध होगी अंतिम सेवा सियालदह से साल्ट लेक सेक्टर-पांच के लिए रात 9.35 बजे और साल्ट लेक सेक्टर-पांच से सियालदह मेट्रो स्टेशन के लिए रात 9.40 बजे उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version