26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन इमारत के पास मिला युवक का शव

हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के वनमाली बनर्जी रोड में चार मंजिली निर्माणाधीन इमारत के पिछले हिस्से के पास एक युवक का शव मिला.

कोलकाता. हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के वनमाली बनर्जी रोड में चार मंजिली निर्माणाधीन इमारत के पिछले हिस्से के पास एक युवक का शव मिला. युवक के शरीर के कई हिस्सों पर जख्मों के निशान थे. पुलिस को घटना की सूचना गुरुवार सुबह 9.20 बजे मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. मृतक की शिनाख्त कालू दे (35) के रूप में हुई है. वह वनमाली बनर्जी रोड के सुभाष पार्क इलाके का निवासी था. घटनास्थल से कोई नोट नहीं मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. घटना को लेकर पुलिस ने स्थानीय कुछ लोगों के बयान दर्ज किये हैं. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि कालू शराब पीने का आदी था और इलाके में सड़क के किनारे चिकन मीट की दुकान चलाता था. उसकी पत्नी कुछ वर्षों पहले उसे छोड़ कर चली गयी. वह अक्सर शराब के नशे में उस निर्माणाधीन इमारत में जाता था, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने कई बार उसे ऐसा करने से मना किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे बुधवार की रात उक्त इमारत के अंदर घुसते देखा गया था. पुलिस को इमारत की छत पर शराब की बोतल और गिलास मिले हैं. इमारत की तीसरी और दूसरी मंजिल के बीच लैंडिंग पर एक चप्पल मिली है, जबकि दूसरी चप्पल युवक के दाहिने पैर में देखी गयी थी. पूछताछ में यह भी पता चला कि युवक को दाहिनी आंख से कम दिखायी देता था.

आशंका जतायी जा रही है वह शराब के नशे में इमारत से गिर गया होगा.

पुलिस ने युवक के बड़े भाई से फोन पर संपर्क किया. मृतक के चाचा के बेटे से भी पूछताछ की गयी है. मामले को लेकर गुरुवार की शाम तक किसी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी. हालांकि, मृतक के परिजनों ने कालू की हत्या की आशंका जतायी है. जांच के बाबत पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. निर्माणाधीन इमारत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें