मेट्रो : कालीघाट स्टेशन पर यात्री ने की खुदकुशी

सोमवार को शोभाबाजार सुतानुति स्टेशन पर एक महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का बाद गुरुवार को फिर से एक व्यक्ति ने चलती मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने की प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 1:43 AM

संवाददाता, कोलकाता

सोमवार को शोभाबाजार सुतानुति स्टेशन पर एक महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का बाद गुरुवार को फिर से एक व्यक्ति ने चलती मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने की प्रयास किया. इस बार यह घटना कालीघाट मेट्रो स्टेशन की है, जहां एक पुरुष यात्री ट्रेन के सामने कूद गया. गुरुवार शाम यह घटना उस समय घटी, जब लोग अपने घरों के लिए लौट रहे थे और स्टेशन पर भारी भीड़ थी.

हादसे के करण करीब एक घंटे तक मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं. इससे यात्रियों को ऑफिस व कॉलेज से लौटते वक्त भारी परेशानी हुई. घटना के बाद मेट्रो अधिकारी मौके पर पहुंचे. सुरक्षाकर्मियों ने उक्त व्यक्ति के शव को रेल लाइन से हटाया और फिर से ट्रेन परिचालन सामान्य हो सका.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम 6.18 बजे के बाद कालीघाट स्टेशन पर भीड़ के बीच एक यात्री ट्रेन के सामने कूद गया. वह मेट्रो कवि सुभाष जा रही थी. घटना के बाद महानायक उत्तम कुमार से मैदान स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. शाम 7.15 बजे मेट्रो सेवा सामान्य हुई और दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक परिचालन शुरू हुआ. करीब एक घंटे तक ट्रेन रोके जाने से ऑफिस लौट रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान मैदान, एस्प्लानेड, कालीघाट व रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ रही. मेट्रो नहीं मिलने पर लोग बस व अन्य वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version