वॉकथॉन का आयोजन कर मेट्रो रेलवे ने अपनी गौरवशाली यात्रा का मनाया जश्न

इस जश्न के तहत मेट्रो रेलवे द्वारा रविवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 1:03 AM

कोलकाता. कोलकाता मेट्रो रेलवे 18 से 24 अक्तूबर तक राष्ट्र के प्रति अपनी सेवा के 40 गौरवशाली वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस जश्न के तहत मेट्रो रेलवे द्वारा रविवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया. रविवार सुबह पार्क स्ट्रीट से एस्प्लानेड तक आयोजित वॉकथॉन को मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी और मेट्रो रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष पी श्रीलता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वॉकथॉन में मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे के स्काउट्स और गाइड्स के साथ बड़ी संख्या में मेट्रो कर्मचारियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम में कई झांकियों को शामिल किया गया था, जो मेट्रो रेलवे के 40 वर्षों की यात्रा को दर्शा रही थीं. पॉर्क स्ट्रीट से शुरू हुआ वॉकथॉन लगभग एक घंटे तक जारी रहा, जो न्यू एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशन पर जाकर संपन्न हुआ. आम लोग भी इस वॉकथॉन में शामिल हुए. वॉकथॉन के बाद, दक्षिण 24 परगना स्थित सूर्यनगर आनंदमन आश्रम के 30 अनाथ बच्चों के लिए एस्प्लानेड से हावड़ा मैदान तक की जॉय राइड का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version