Kolkata Metro : ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ ऐप ने किया 5 लाख का आकंड़ा पार

Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो के इतिहास में एक रिकॉर्ड है क्योंकि हर गुजरते दिन अधिक यात्री इस ऐप से परिचित हो रहे हैं और इसे डाउनलोड कर रहे हैं.

By Shinki Singh | July 15, 2024 3:57 PM

Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल में ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ ऐप की शुरुआत होने के बाद से 5.31 लाख से अधिक एंड्रॉयड फोन उपयोगकर्ताओं ने इसे डाउनलोड किया है. मेट्रो रेल (Metro Rail) के प्रवक्ता ने बताया कि 22 मार्च 2024 को आईओएस मंच पर शुरु किए गए इस ऐप को 9,000 आईओएस उपयोगकर्ताओं ने भी डाउनलोड किया है. प्रवक्ता ने बताया, गूगल प्ले स्टोर पर पांच मार्च 2022 को शुरू होने के बाद से 12 जुलाई 2024 तक 5.31 लाख से अधिक एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं ने इस ऐप को डाउनलोड किया है.

कोलकाता मेट्रो के इतिहास में एक रिकॉर्ड

इसी तरह, 9,000 से अधिक आईओएस उपयोगकर्ताओं ने एप्पल स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया है.उन्होंने कहा, दो साल पहले ऐप शुरू होने के बाद से यह कोलकाता मेट्रो के इतिहास में एक रिकॉर्ड है क्योंकि हर गुजरते दिन अधिक यात्री इस ऐप से परिचित हो रहे हैं और इसे डाउनलोड कर रहे हैं. यात्रियों को हर काम के लिए बुकिंग काउंटर तक जाने की परेशानी से बचाने और मोबाइल के जरिए काम करने की सुविधा देने के लिए मेट्रो को और अधिक डिजिटल-अनुकूल बनाया जा रहा है.

Mamata Banerjee : राज्यपाल बोस बनाम ममता बनर्जी मामले की सुनवाई खत्म, जज ने अंतरिम आदेश रखा लंबित

पर्पल लाइन को ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन से जोड़ने के लिए कार्य जारी

मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया कि मेट्रो कर्मचारी भी यात्रियों को ऐप डाउनलोड करने में मदद कर रहे हैं. इस बीच, माजेरहाट स्टेशन (दक्षिण) से आगे पर्पल लाइन के निर्माण कार्य को बढ़ावा मिला है. कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन जो जोका से एस्प्लेनेड तक फैली है, अब जोका से माजेरहाट तक चालू हो गयी है. श्री मित्रा ने बताया कि पर्पल लाइन को ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन से जोड़ने के लिए मोमिनपुर (एक्सक्लूसिव) से एस्प्लेनेड तक के हिस्से का निर्माण कार्य चल रहा है.

टीटीएफ कोलकाता में बिहार पर्यटन का हुआ रोड शो

Next Article

Exit mobile version