मेट्रो के सामने कूद कर बच्ची को स्कूल से लेकर लौट रही महिला ने दी जान

कोलकाता मेट्रो के ब्लू लाइन में बुधवार को एक बार फिर एक महिला ने कूद कर अपनी जान दे दी. उक्त घटना चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब 10.55 बजे की है. घटना के बाद ट्रेन सेवा काफी समय तक बाधित रही. ऑफिस आवर में ट्रेन सेवा बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:17 PM

कोलकाता.

कोलकाता मेट्रो के ब्लू लाइन में बुधवार को एक बार फिर एक महिला ने कूद कर अपनी जान दे दी. उक्त घटना चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब 10.55 बजे की है. घटना के बाद ट्रेन सेवा काफी समय तक बाधित रही. ऑफिस आवर में ट्रेन सेवा बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक महिला के साथ एक छोटी बच्ची भी थी. बच्ची स्कूल ड्रेस में थी. बताया जाता है कि महिला अपनी बच्ची को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी. महिला को ट्रेन के सामने कूदता देख बच्ची चीखने लगी. कुछ लोग महिला से परिचित भी थे. अचानक ऐसी घटना से वे आश्चर्यचकित रह गये. बहरहाल, आनन-फानन में गिरीश पार्क से मैदान स्टेशन तक अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गयीं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्क स्ट्रीट इलाके में एक अधेड़ उम्र की महिला स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी बेटी के साथ घर लौट रही थी. वह किसी कारणवश चांदनी चौक स्टेशन पर उतर गयी. अचानक महिला अपनी बेटी के सामने ही ट्रेन के सामने कूद गयी. घटना के बाद ट्रेन रुक गयी, लेकिन महिला लाइन में फंसी रही.

घटना की सूचना मिलते ही मेट्रो अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन के नीचे फंसी महिला को बाहर निकाला गया. ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों को धीरे-धीरे बाहर निकाला गया. ट्रेने के सामने कूदी महिला की बेटी को स्टेशन मास्टर के कमरे में ले जाया गया. घटना के बाद मेट्रो अधिकारियों द्वारा महिला के परिजनों को फोन पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version