हावड़ा. बुधवार को ऑफिस आवर के दौरान दरवाजा बंद नहीं होने से मेट्रो ट्रेन लगभग 20 मिनट देर से रवाना हुई. यह घटना बुधवार को हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन पर हुई. ट्रेन का दरवाजा नहीं बंद होने के कारण अंत में ड्राइवर को नीचे उतरना पड़ता है और दरवाजा मैन्युअल रूप से बंद करना पड़ता. बताते हैं कि बुधवार सुबह 10.15 बजे हावड़ा मैदान से एक ट्रेन रवाना होनेवाली थी. ऑफिस का समय होने के कारण ट्रेन में काफी भीड़ थी. जैसे ही दरवाजा बंद होने के संकेत हुआ, सभी दरवाजे बंद हो गये. लेकिन एक दरवाजा बिल्कुल भी बंद नहीं हुआ. कई बार तकनीकी प्रयास किये गये, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद ड्राइवर नीचे उतरा और उसे बंद किया. तब जाकर वह दरवाजा बंद कर सका. मेट्रो करीब 20 मिनट देरी से रवाना हुई. बताया जाता है कि यह घटना यांत्रिक खराबी के कारण हुई .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है