सोमवार से दक्षिणेश्वर तक जायेगी मेट्रो
सोमवार (23 दिसंबर ) से दमदम जानेवाली सभी मेट्रो दक्षिणेश्वर से प्रस्थान करेगी और यहीं समाप्त होगी.
कोलकाता. सोमवार (23 दिसंबर ) से दमदम जानेवाली सभी मेट्रो दक्षिणेश्वर से प्रस्थान करेगी और यहीं समाप्त होगी. उक्त जानकारी कोलकाता मेट्रो ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी. मेट्रो का कहना है कि परीक्षण के तौर पर ब्लू लाइन में सेवाओं को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सोमवार से ब्लू लाइन में मेट्रो की आवाजाही का अंतराल छह मिनट से बढ़ाकर सात मिनट कर दिया गया है. मेट्रो रेलवे ने बताया कि अगले आदेश तक कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर दोनों छोर के अंतिम स्टेशन होगा. इस बदलाव के बाद मेट्रो नया टाइम टेबल जारी किया है. पहली मेट्रो नोआपाड़ा से सुबह 6:50 बजे रवाना होगी. वहीं दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक जो मेट्रो सुबह सात बजे रवाना होती थी, अब सुबह 6.55 बजे रवाना होगी. हालांकि कवि सुभाष स्टेशन से रात 8.27, 8.48, 9.12 और 9.40 बजे रवाना होने वाली ट्रेनें दमदम स्टेशन पर समाप्त होंगी. दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए आखिरी मेट्रो, जो रात 9:28 बजे चलती थी, अब रात 9:33 बजे रवाना होगी. रात में चलने वाली स्पेशल मेट्रो के शेड्यूल में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है