आज से एक सुरंग में हावड़ा मैदान व महाकरण के बीच ही चलेगी मेट्रो

कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन में एस्प्लानेड से सियालदह के बीच चल रहे निर्माण कार्य के कारण हावड़ा मैदान और एस्प्लानेड के बीच मेट्रो सेवाओं को 11 नवंबर से आगामी सूचना तक संशोधित करके परिचालन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:51 AM
an image

कोलकाता. कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन में एस्प्लानेड से सियालदह के बीच चल रहे निर्माण कार्य के कारण हावड़ा मैदान और एस्प्लानेड के बीच मेट्रो सेवाओं को 11 नवंबर से आगामी सूचना तक संशोधित करके परिचालन किया जायेगा. कोलकाता मेट्रो की ओर से रविवार को एक बयान में बताया गया कि सोमवार से पश्चिम की ओर जाने वाली सुरंग में मेट्रो रेक वाणिज्यिक घंटों के दौरान हावड़ा मैदान और एस्प्लानेड स्टेशनों के बजाय हावड़ा मैदान और महाकरण स्टेशनों के बीच ही चलेगी. हालांकि पूर्व की ओर जाने वाली सुरंग में मेट्रो रेक सप्ताह के कार्य दिवसों में सुबह 6.55 बजे से रात 10 बजे तक हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड स्टेशनों तक पहले की तरह चलेगी. रविवार को पूर्व की ओर जाने वाली सुरंग में मेट्रो सेवाएं केवल दोपहर 2.15 बजे से रात 9.50 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. सोमवार से ग्रीन लाइन-2 पर सप्ताह के दिनों में 118 सेवाओं के बजाय 150 मेट्रों सेवाएं अगली सूचना तक उपलब्ध रहेंगी. रविवार को 46 सेवाएं हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version