स्कूल में मिड डे मील बंद, हेडमास्टर पर भ्रष्टाचार का आरोप

गोबिंदपुर पूर्वपाड़ा फ्री प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील व विद्यालय विकास निधि की राशि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल में विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां ताला लगा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 2:04 AM
an image

अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ा

प्रतिनिधि, बशीरहाटस्वरूपनगर थानांतर्गत गोबिंदपुर पूर्वपाड़ा फ्री प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील व विद्यालय विकास निधि की राशि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल में विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां ताला लगा दिया. अभिभावकों ने हेडमास्टर संजीव पालित पर विद्यालय विकास निधि सहित मिड डे मील की राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग में लिखित शिकायत की है. अभिभावकों ने स्टाफ रूम में भी ताला जड़ दिया. खबर पाकर मौके पर स्वरूपनगर के बीडीओ पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. फिलहाल गत शनिवार से यहां मिड डे मील बंद है.जानकरी के अनुसार, गोबिंदपुर पूर्वपाड़ा फ्री प्राइमरी स्कूल में पहली से चौथी कक्षा तक कुल 249 विद्यार्थी हैं. इन्हें पढ़ाने के लिए सात शिक्षक हैं. 2010 से, संजीव पालित स्कूल के हेडमास्टर हैं. आरोप है कि उनके कार्यभार संभालने के बाद से बच्चों को ठीक से मिड डे मील नहीं मिल रहा है और जो मिलता है, वह खाना भी निम्न गुणवत्ता का होता है. इससे आक्रोशित अभिभावकों ने मंगलवार को हाथों में तख्तियां लेकर स्कूल में प्रदर्शन किया. शिक्षकों को स्टाफ रूम से बाहर निकाल कर उस कमरे में भी ताला लगा दिया. अभिभावक मोहम्मद सूरत अली सरकार ने कहा कि मिड डे मील काफी समय से नहीं मिल रहा है, इसके अलावा स्कूल विकास निधि के खर्च का हिसाब-किताब भी उपलब्ध नहीं है. इसलिए शिक्षा विभाग को शिकायत कर जांच की मांग की गयी है. अभिभावकों का कहना है कि इससे पहले शिकायत की गयी थी, तो उत्तर 24 परगना डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल के दफ्तर से एक जांच टीम ने गत एक अक्तूबर को स्कूल का दौरा किया था. फिर दो माह बीत गये. लेकिन स्थिति नहीं बदली. इससे आक्रोशित अभिभावकों ने आंदोलन कर हेडमास्टर को हटाने की मांग की है. हेडमास्टर ने आरोपों को नकारा इधर, हेडमास्टर ने सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा है कि अभिभावकों द्वारा की गयी शिकायत के मद्देनजर जांच कमेटी ने स्कूल का दौरा किया. जो भी कहना है, जिला स्कूल इंस्पेक्टर कहेंगे. वह कुछ नहीं कहना चाहते. इस बीच, स्वरूपनगर के बीडीओ बिष्णुपद राय ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर स्थिति को शांत किया. उन्होंने कहा है कि हेडमास्टर से पूछा गया है कि शनिवार के बाद से मिड डे मील क्यों बंद कर दिया गया है, जांच कमेटी अभिभावकों की शिकायत पर जांच कर रही है, कमेटी की रिपोर्ट अनुसार ही अगला कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version