अधेड़ की गोली मारकर हत्या
मृतक का नाम बुद्धदेव हालदार (53) है. वह उस्ती के श्रीचंदा ग्राम पंचायत क्षेत्र का निवासी था.
विपक्ष का आरोप, घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी पुलिस के मुताबिक जमीन लेनदेन का विवाद मुख्य वजह कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की रात की है. मृतक का नाम बुद्धदेव हालदार (53) है. वह उस्ती के श्रीचंदा ग्राम पंचायत क्षेत्र का निवासी था. बुद्धदेव स्थानीय तृणमूल नेता असित हालदार का चाचा है. इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की रात को बुद्धदेव बागड़िया बाजार स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश वहां आये और उन्हें गोली मार दी. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो बुद्धदेव को कार्यालय के बाहर लहूलुहान हालत में पाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बुद्धदेव को शिराकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें फिर डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है. जहां विपक्ष ने इस हत्या के लिए तृणमूल के आंतरिक कलह को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने इससे पूरी तरह इनकार किया है. मगराहाट पश्चिम के तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष इमरान हसन ने कहा कि इस घटना के पीछे कोई राजनीति नहीं है. डायमंड हार्बर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमके दे ने कहा कि अभी तक पता चला है कि मृतक और एक अन्य व्यक्ति के बीच जमीन और उसके लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है