कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जय प्रकाश मजूमदार ने बजट को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने शनिवार को कोलकाता नगर निगम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस बार के बजट को आमलोगों का बजट बताया जा रहा है. पर इस बजट से मध्यम वर्ग लाभान्वित नहीं होगा. 12.75 लाख तक की सैलरी इनकम टैक्स फ्री की गयी है. पर इससे कितने लोग लाभान्वित होंगे? देश में करदाताओं की संख्या करीब साढ़े आठ करोड़ है. करीब दो करोड़ ऐसे लोग हैं, जो केवल रिर्टन फाइल करते हैं. यानी ये कर भुगतान करने वालों की श्रेणी में नहीं है. वहीं, देश की आबादी 140 करोड़ हैं. इससे साफ देखा जा सकता है कि कितने लोग इस नयी व्यवस्था से लाभान्वित हो रहे हैं. मजूमदार ने कहा कि मूल्यवृद्धि को कम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई मार्ग नहीं दर्शाया गया है. तो फिर इस बजट से कैसे मिडिल क्लास के लोग लाभान्वित हो सकते हैं?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है