मिलों को 20% चीनी की भराई जूट के बाेराें में करने का निर्देश

केंद्र सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक विभाग की तरफ से जारी एक निर्देश में चीनी मिलों से कहा गया है कि वे अपने यहां कुल चीनी उत्पादन के 20 प्रतिशत की भराई सिर्फ जूट के बोरों में ही करें.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 2:09 AM
an image

कोलकाता. केंद्र सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक विभाग की तरफ से जारी एक निर्देश में चीनी मिलों से कहा गया है कि वे अपने यहां कुल चीनी उत्पादन के 20 प्रतिशत की भराई सिर्फ जूट के बोरों में ही करें. विभागीय अंडर सेक्रेटरी सुनील स्वर्णकार के हवाले से जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि इस निर्देश का पालन कर अक्तूबर 2024 के आगे जूट बैग में चीनी की भराई से संबंधित स्थिति की जानकारी भी दें. निर्देश का उल्लंघन होने की स्थिति में मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाह चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. इस निर्देश को चीनी उत्पादन के 2024-25 सत्र से ही लागू करने को कहा गया है. हाल में बंगाल में कई जूट मिलों ने जूट के बोरों की आपूर्ति का ऑर्डर नहीं मिलने के चलते अपने गोदामों में आवश्यकता से अधिक उत्पाद जमा हो जाने का हवाला देते हुए मिलों का ऑपरेशन बंद करने की घोषणा की थी, जिससे हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की चुनौती उठ खड़ी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version