19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनाखां: नकदी समेत छिनतईबाज गिरफ्तार

उनके नाम हसनूर मोल्ला और इमरान मोल्ला है.

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के बासंती हाइवे पर हुई छिनतई में शिकायत के पांच घंटे के अंदर ही नकदी व सामान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम हसनूर मोल्ला और इमरान मोल्ला है. उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश करने पर 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर मालंच इलाके के रहनेवाले रघुनाथ मंडल ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी हसरून ने ऑटो रोककर उनका बैग छीन लिया था, जिसमें 64,250 रुपये थे. मिनाखां थाने में शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ऑटो चालक को धर दबोचा और उससे पूछताछ के बाद मालंच इलाके से हसनूर को भी पकड़ लिया. वह नजात का निवासी है. उसके पास से छिनतई के 64,250 रुपये और एक मोबाइल समेत बैग बरामद किये. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें