मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, चार आरोपी अरेस्ट

बिहार के मधुबनी जिले में ऑटो पार्ट्स की दुकान की आड़ में अवैध हथियार तैयार करने वाली मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए वहां से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:31 AM

कोलकाता एसटीएफ ने मधुबनी में की छापेमारी, ऑटो पार्ट्स की दुकान की आड़ में बनाये जा रहे थे अवैध हथियारसंवाददाता, कोलकाताकोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बिहार एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की मदद से बिहार के मधुबनी जिले में ऑटो पार्ट्स की दुकान की आड़ में अवैध हथियार तैयार करने वाली मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए वहां से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के नाम इश्तियाक आलम (34), इफ्तेखार आलम (35), राज कुमार चौधरी उर्फ बिरजू (30) और राज कुमार शाह (22) बताये गये हैं. इनमें इश्तियाक और इफ्तेखार मधुबनी जिले के खतौना थानाक्षेत्र के निवासी हैं. वहीं, राज कुमार चौधरी मुंगेर जिले में स्थित कोतवाली थानाक्षेत्र के जाताजी सुभान गांव का निवासी है. चौथा आरोपी बिहार के मधुबनी जिले के खतौना थानाक्षेत्र के झांझपट्टी डोमान इलाके का निवासी बताया गया है. इस मिनी गन फैक्टरी से बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित हथियार जब्त किये गये हैं. इसके अलावा हथियार बनाने की मशीन भी जब्त की गयी है. कोलकाता एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों कोलकाता के कुछ इलाकों से पुलिस ने हथियार के साथ आर्म्स डीलरों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पता चला कि वे मधुबनी जिले में स्थित एक आर्म्स फैक्टरी से इन हथियारों को लेकर आये थे. इस जानकारी के बाद कोलकाता एसटीएफ ने बिहार एसटीएफ से संपर्क कर जानकारी दी. इसके बाद मधुबनी थानाक्षेत्र स्थित खतौना थानाक्षेत्र के खतौना बाजार स्थित एक दुकान में छापामारी कर अवैध हथियार तैयार करने वाले इस मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया.

गिरफ्तार एक आरोपी अपने घर पर भी तैयार करता था अवैध हथियार

कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) वी सोलोमन नेसा कुमार ने बताया कि जांझपट्टी थानाक्षेत्र में रहने वाले राज कुमार शाह ने बताया कि उसके घर पर भी अवैध हथियार तैयार किये जाते हैं. इस जानकारी के बाद एसटीएफ टीम ने राज कुमार शाह के घर पर छापामारी कर वहां से भी बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित हथियार जब्त किये. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version