पान किसानों व व्यवसायियों के साथ मंत्री बेचाराम ने की बैठक

तमलुक स्थित पूर्व मेदिनीपुर के डीएम कार्यालय में कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मान्ना ने पान किसानों व व्यवसायियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:34 AM

प्रतिनिधि, हल्दिया.

तमलुक स्थित पूर्व मेदिनीपुर के डीएम कार्यालय में कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मान्ना ने पान किसानों व व्यवसायियों के साथ बैठक की. मौके पर जिलाधिकारी पूर्णेंदु माजी, जिला परिषद अध्यक्ष उत्तम बारिक भी थे. बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि 23 दिसंबर की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अच्छे पान पत्ते निर्धारित संख्या में गुच्छों में दिए जायेंगे. एक गुच्छा में 70 पान पत्ते होंगे. इसके बाद पान किसानों व व्यवसायियों ने कुछ मांगें रखी थीं, जिसे स्वीकार करते हुए उनका वास्तविक दिलाने की व्यवस्था की जा रही है. उनकी समस्याएं सुनने के लिए ब्लॉक स्तर पर खासकर दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में बैठकें की जा रही हैं. दक्षिण 24 परगना में एक बैठक हो चुकी है. 24 फरवरी को तमलुक के निमतौड़ी और काकतीय बाजार में बैठक होगी. 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे खेजुरी और दोपहर तीन बजे दीघा में बैठक होगी. वहीं, नंदीग्राम के पान किसान भावेश सांतरा ने कहा कि पहले कई लोग 200/250 पान के पत्ते एक गुच्छा में बेचते थे. इससे पान किसानों को भारी नुकसान होता था. मंत्री ने शुक्रवार को हुई बैठक में बताया कि अगले सोमवार से एक गुच्छा में 70 से अधिक पान के पत्ते नहीं बेचे जा सकेंगे. अगर किसी ने बेचा, तो कार्रवाई की जायेगी. मैं मंत्री और राज्य सरकार के इस फैसले की सराहना करता हूं. बता दें कि राज्य में मुख्य रूप से पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में पान का उत्पादन होता है. कई समस्याओं के कारण बंगाल में उत्पादित पान को विश्व में वह स्थान नहीं मिल पा रहा है, जो उसे मिलना चाहिए.

अब राज्य सरकार बंगाल के पान को दुनिया में खास स्थान दिलाने की पहल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version