मुख्यमंत्री से सिंगूर में मिले मंत्री बेचाराम, जिले में बाढ़ के हालात से कराया अवगत
इस दौरान सिंगूर के रतनपुर इलाके में राज्य के कृषि विपणन और पंचायत विभाग के राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की.
हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्दवान जिले में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए दुर्गापुर हाइवे से होते हुए यात्रा कर रही थीं. इस दौरान सिंगूर के रतनपुर इलाके में राज्य के कृषि विपणन और पंचायत विभाग के राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री को हुगली जिले में बाढ़ की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस प्रकार बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चलाये जा रहे हैं और लोगों को राहत सामग्री प्रदान की जा रही है. मंत्री ने मुख्यमंत्री को उन इलाकों का भी विवरण दिया, जहां पानी का स्तर अधिक है और फसलों और आवासों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा, उन्होंने प्रशासनिक तंत्र द्वारा की जा रही प्रयासों की चर्चा की, जिसमें बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास और आवश्यक राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थिति का संज्ञान लिया और मंत्री से कहा कि प्रशासन को तेजी से कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तुरंत राहत मिल सके. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न हो और हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुंचे. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्री से यह भी चर्चा की कि किस प्रकार से भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकते हैं, जिससे बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है