दुलाल सरकार की पत्नी से मिलीं मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य
मालदा के तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार की हत्या का मूल आरोपी कौन है, इसका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है.
दुलाल सरकार की पत्नी ने कहा सीएम से मिलकर हत्यारे को जल्द पकड़ने की गुहार लगायेंगी
संवाददाता, कोलकातामालदा के तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार की हत्या का मूल आरोपी कौन है, इसका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है. मृतक पार्षद की पत्नी चैताली सरकार ने सोमवार को कहा कि उनके पति राजनीतिक रूप से काफी आगे बढ़ गये थे. कई लोग इसे सहन नहीं कर पा रहे थे. सत्ता के लोभ में ही उनकी हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर इस बारे में बात करेंगी और हत्यारों को जल्द पकड़ने की गुहार लगायेंगी. इधर मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य सोमवार को चैताली से मुलाकात करने उनके घर पहुंचीं. मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि यदि सुपारी किलर के माध्यम से हत्या को अंजाम दिया गया है तो जरूर कोई पीछे रहा होगा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं ही जांच पर नजर रख रही हैं. दुलाल की सुरक्षा किसके निर्देश पर हटायी गयी थी, आनेवाले दिनों में इसका भी खुलासा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है