हावड़ा अस्पताल में मां कैंटीन का मंत्री ने किया उद्घाटन

हावड़ा नगर निगम द्वारा संचालित जिले में तीसरा मां कैंटीन का उद्घाटन मंत्री अरूप राय ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:45 AM

एचएमसी की ओर से संचालित कैंटीन से रोगी व परिजन भी ले सकेंगे भोजन

संवाददाता, हावड़ा.

हावड़ा नगर निगम द्वारा संचालित जिले में तीसरा मां कैंटीन का उद्घाटन मंत्री अरूप राय ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ दीप्प प्रिया, हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती, प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी, प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रेयाज अहमद के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अरूप राय ने कहा कि जिले में इस तरह के और मां कैंटीन खोले गये हैं. यहां पांच रुपये में भर पेट भोजन करने का लाभ आम जनता उठा रही है. कार्यक्रम में उपस्थित एचएमसी प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने बताया कि इस अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद परिवारों के रोगी व उनके परिजन कैंटीन से मात्र पांच रुपये में बढ़िया खाना खा सकेंगे.

गरीब परिवार इससे काफी लाभान्वित हुए हैं. श्री चौधरी ने कहा कि यहां तैयार भोजन में साफ-सफाई और हाइजीन का बखूबी ध्यान रखा जाता है. अपराह्न 12.30 से तीन बजे तक भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. दाल-भात और सब्जी के साथ एक अंडा दिया जायेगा. हावड़ा नगर निगम द्वारा तीन मां कैंटीन चलाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version