केंद्र से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का किया आग्रह कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को यहां के एक मंत्री पर ”हम दो, हमारे चार” की अवधारणा को आगे बढ़ा कर राज्य में एक विशेष समुदाय की जनसंख्या विस्फोट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. शुभेंदु ने अपने आधिकारिक ”एक्स” हैंडल पर एक विस्तृत पोस्ट किया और साथ ही एक कथित वीडियो भी साझा किया, जिसमें राज्य के जन शिक्षा और पुस्तकालय सेवा मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी को कुछ इसी तरह की बातें करते हुए सुना जा सकता है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. शुभेंदु के अनुसार, इसी मंत्री ने पहले दावा किया था कि वह वक्फ (संशोधन) विधेयक को लागू नहीं होने देंगे. शुभेंदु ने लिखा : जनसंख्या विस्फोट से जूझ रहे भारत में इस तरह की टिप्पणियां काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं, क्योंकि दशकों से भारत इस खतरे के बारे में लोगों को शिक्षित करने और छोटे परिवार के लाभों को समझाने के तरीके और साधन तलाश रहा है. दुर्भाग्य से, ममता सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने के लिए कह रहे हैं. वह भी विधानसभा के भीतर. यह भारत के सबसे घनी आबादी वाले राज्य बंगाल के लिए खतरे की घंटी है, जहां लाखों रोहिंग्या व बांग्लादेशी पहले ही बस चुके हैं और अल्पसंख्यकों की आबादी 35 प्रतिशत से अधिक हो गयी है. क्या यह किसी खास समुदाय के लिए एक छद्म संकेत है? क्या यह जनसांख्यिकी सुधार के लिए एक छिपी हुई अपील है? श्री अधिकारी ने केंद्र सरकार से बढ़ती जनसंख्या वृद्धि को रोकने और जनसांख्यिकी परिवर्तनों पर रोक लगाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पारित करने का भी आग्रह किया, जो विकसित भारत के लक्ष्य के लिए चुनौतियां पेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि अन्यथा ऐसे लोग समाज के एक वर्ग को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने की पूरी कोशिश करते रहेंगे, क्योंकि यह उनकी राजनीति के अनुकूल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है