12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरामबाग के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मंत्री ने किया दौरा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मंत्री बेचाराम मन्ना ने सोमवार को आरामबाग के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की.

पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मंत्री बेचाराम मन्ना ने सोमवार को आरामबाग के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की. इस दौरान उनके साथ सांसद मिताली बाग, हुगली जिला परिषद के सभापति रंजन धारा सहित कई ग्राम पंचायत प्रधान उपस्थित थे. गौरतलब है कि भारी बारिश और नदी का जलस्तर बढ़ जाने से कई इलाकों में तबाही मची है. विशेषकर आरामबाग-मेदिनीपुर राज्य सड़क, जो बाढ़ के पानी में बह गयी है. कामारपुकुर और खानाकुल के कई इलाकों में सड़कें डूब चुकी हैं और यातायात ठप हो गया है. बांकुड़ा से आ रहे पानी के कारण गोघाट और अन्य क्षेत्रों की कृषि भूमि डूब गयी है. इस दौरान मंत्री ने कालिपुर स्कूल में लोगों को तिरपाल और अन्य सामग्री बांटी. इस बीच खानाकुल के हरिश्चक में स्थित बांस का पुल बाढ़ के पानी में बह गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. बलागढ़ में डीवीसी द्वारा छोड़े गये पानी से कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं और लोग सड़क किनारे शरण लिए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें