13 से 15 जनवरी तक लॉट नंबर 8 पर उपस्थित रहेंगे मंत्री फिरहाद

बैठक समाप्त होने के बाद फिरहाद ने संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता में आउट्राम घाट और डायमंड हार्बर के लॉट-8 में निगम द्वारा तीर्थयात्रियों को विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:23 AM

कोलकाता. सागरद्वीप पर लगने वाले गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मेयर फिरहाद हकीम के नेतृत्व में कोलकाता नगर निगम में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें कोलकाता पुलिस, दमकल, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, निगम के हेल्थ, जालपूर्ति, ठोस कचरा प्रबंधन सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे. बैठक समाप्त होने के बाद फिरहाद ने संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता में आउट्राम घाट और डायमंड हार्बर के लॉट-8 में निगम द्वारा तीर्थयात्रियों को विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं. कैंप में जलापूर्ति व साफ-सफाई का कार्य निगम द्वारा किया जाता है. गत वर्ष साफ-सफाई के लिए 120 कर्मियों को नियुक्ति किया गया था. इस वर्ष यह संख्या बढ़ा कर 130 कर दी गयी है. वह 13, 14 व 15 जनवरी को खुद लॉट-8 पर मौजूद रहेंगे. साथ ही आउट्रम घाट पर कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष और मेयर परिषद के सदस्य देवव्रत मजूमदार उपस्थित रहेंगे. मेयर ने बताया कि हाल में ही गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने बैठक की थी. उनके निर्देश पर ही आज निगम में बैठक हुई . फिरहाद ने कहा कि लॉट-8 पर भी मुड़ी गंगा घाट पर धूल अधिक रहती है. धूल नियंत्रित करने के लिए इस वर्ष भी निगम की ओर से वहां पानी का छिड़काव किया जायेगा. यहां में विभिन्न शिविरों में निगम द्वारा जलापूर्ति की जायेगी. आउट्रम घाट और लॉट-8 के पास कुछ जगहों पर सड़कें टूटी हुई हैं, जिसकी जल्द मरम्मत करा ली जायेगी. कचरा उठाने के लिए उक्त दोनों जगहों पर गाड़ियों की भी संख्या बढ़ायी जायेगी. साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जायेगा. ताकि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version