आज से अंडर वाटर मेट्रो के समय में मामूली बदलाव
रविवार यानी आठ सितंबर से मरम्मत कार्य के लिए हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड के बीच चलने वाली मेट्रो के समय में मामूली फेरबदल किया गया है.
कोलकाता. रविवार यानी आठ सितंबर से मरम्मत कार्य के लिए हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड के बीच चलने वाली मेट्रो के समय में मामूली फेरबदल किया गया है. मेट्रो से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार से शनिवार तक एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक जाने वाली पहली ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड जाने वाली पहली मेट्रो सुबह सात बजे के बजाय 7.10 बजे रवाना होगी. वहीं, हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड जाने वाली अंतिम ट्रेन रात को 9.45 के बजाय 9.46 बजे छुटेगी, जबकि एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान जाने वाली अंतिम मेट्रो ट्रेन रात 9.45 के बजाय 9.56 बजे रवाना होगी. वहीं, रविवार को हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड जाने वाली पहली ट्रेन अपने तय समय दोपहर 2.15 बजे छुटेगी, जबकि एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान जाने वाली पहली ट्रेन दोपहर 2.15 के बदले 2.30 बजे रवाना होगी. रविवार को हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड जाने वाली अंतिम ट्रेन रात 9.45 के बदले 9.40 बजे खुलेगी. एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान जाने वाली अंतिम ट्रेन 9.45 के बदले 9.50 में छुटेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है