19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को लॉज में बंधक बनाकर किया बलात्कार

पुलिस अधीक्षक सूर्यप्रताप यादव ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जज ने सभी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार को किया गिरफ्तार कोलकाता. मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में एक नाबालिग को लॉज में बंधक बना उससे दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने किशोरी को तीन दिनों से लॉज में बंधक बनाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक सूर्यप्रताप यादव ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जज ने सभी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय किशोरी तीन दिनों से लापता थी. उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि पीड़िता को एक लॉज में रखा गया है. पुलिस ने लॉज में छापेमारी कर पीड़िता को अपनी हिफाजत में ले लिया. इस मामले में एक युवक, उसकी पत्नी, बेटी और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया पीड़िता पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें