मगरा : नाबालिग विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत
करीब एक साल पहले प्रेम विवाह करने वाली नाबालिग लड़की की ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव फंदे से लटका मिला
पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, हुगली.
करीब एक साल पहले प्रेम विवाह करने वाली नाबालिग लड़की की ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव फंदे से लटका मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल भेजा. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार किया है.
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल में उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. सोमवार शाम को उसकी ससुराल से फोन आया कि बेटी लापता है. रात में दामाद ने फोन कर बताया कि उसने फांसी लगा ली है. किशोरी के घरवाले जब उसकी ससुराल पहुंचे, तो वह बिस्तर पर अचेतावस्था में पड़ी थी. उसे तुरंत मगरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर मगरा थाने की पुलिस ने धारा 85/80(2)/3 (5) बीएनएस और 6(1) पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है