अस्पताल में चिकित्सक के साथ की गयी बदसलूकी, मरीज के परिजन गिरफ्तार

आरजी कर की घटना के बाद अब सीएनएमसी अस्पताल में एक शराबी मरीज और उसके परिवारों के सदस्यों के हाथों जूनियर डॉक्टरों पर हमला करने की खबर है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 1:13 AM

सीएनएमसी अस्पताल की घटना

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर की घटना के बाद अब सीएनएमसी अस्पताल में एक शराबी मरीज और उसके परिवारों के सदस्यों के हाथों जूनियर डॉक्टरों पर हमला करने की खबर है. इस घटना के बाद जूनियर चिकित्सकों की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शमसुद्दीन हुसैन एवं सद्दाम हुसैन बताये गये हैं. इस घटना के बाद पीड़ित जूनियर चिकित्सकों का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह चार बजे गहरे घावों के साथ शराब के नशे में एक मरीज को उसके घर के सदस्य लेकर अस्पताल पहुंचे थे. हाथ पर जख्म गहरा होने के कारण आपातकालीन विभाग के डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन की जरूरत है. लेकिन मरीज व उसके परिजनों की मांग थी कि घाव पर तुरंत पट्टी बांधी जाये. डॉक्टरों का कहना है कि यह संभव नहीं है. इसे लेकर परिजन अस्पताल में हंगामा मचाने लगे. इसी दौरान चिकित्सकों को धमकियां भी दी गई. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version