इलाज कराने आये लोगों ने कहे अपशब्द, शिकायत दर्ज
कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज की घटना
कोलकाता. अभी सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से मारपीट का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि एक अन्य कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मियों को निशाना बनाये जाने की खबर सामने आ गयी. पार्क सर्कस स्थित कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से गाली-गलौज की गयी.उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब आठ लोग कॉलेज के आपातकालीन सर्जरी कक्ष में घुस आये. इनमें से एक व्यक्ति के हाथ में गंभीर चोट लगी थी. स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि घायल व्यक्ति नशे में था. ओटी में घुसे लोगों ने अपने साथी के घाव की ड्रेसिंग करने की मांग की. लेकिन उनके पास आपातकालीन विभाग की पर्ची नहीं थी. इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी ओटी में जाने को कहा. यह सुनते ही वे महिला डॉक्टर सहित अन्य चिकित्सकों को अपशब्द कहने लगे. वहां पुलिसकर्मी भी थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. कुछ देर बाद सभी आपातकालीन कक्ष में चले गये. लेकिन फिर डॉक्टर को दुर्वचन बोलने लगे. इसके बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया. डॉक्टरों ने रविवार सुबह पांच बजे थाने में घटना को लेकर जनरल डायरी करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है