सीएम ने संन्यासी से की बात, दिया मदद का आश्वासन

कूचबिहार जिले के सिताई स्थित रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम मठ के महाराज के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. भाजपा सांसद अनंत महाराज पर मठ के संन्यासी के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पीड़ित संन्यासी से फोन पर बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि बुधवार को राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा मठ में गये थे और उन्होंने ही अपने फोन से संन्यासी की मुख्यमंत्री से बात करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:17 PM

कोलकाता.

कूचबिहार जिले के सिताई स्थित रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम मठ के महाराज के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. भाजपा सांसद अनंत महाराज पर मठ के संन्यासी के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पीड़ित संन्यासी से फोन पर बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि बुधवार को राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा मठ में गये थे और उन्होंने ही अपने फोन से संन्यासी की मुख्यमंत्री से बात करायी. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मठ के संन्यासी से कहा कि आपके साथ इस प्रकार की घटना होने के बारे में सुन कर काफी बुरा लगा है. उन्होंने ही मंत्री उदयन गुहा को आपसे मिलने के लिए कहा था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने संन्यासी को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जब कभी भी उस क्षेत्र के दौरे पर जायेंगी, उनसे जरूर मिलेंगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई भी समस्या हो, तो उदयन गुहा को बतायें. हम इसका समाधान करेंगे.

गौरतलब है कि भाजपा सांसद अनंत महाराज विवादों में घिर गये हैं. उन पर के कूचबिहार के सिताई स्थित रामकृष्ण विवेवकानंद सेवा आश्रम के एक संन्यासी पर उत्पीड़न व अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है. हालांकि, भाजपा सांसद ने इस घटना से इंकार किया है, लेकिन इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है.

एक बार फिर जिलों के दौरे पर जायेंगी मुख्यमंत्री

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर जिलों के दौरे पर जायेंगी और संभवत: इस महीने के अंत तक वह राज्य के कई जिलों के दौरे पर जायेंगी. मुख्यमंत्री का यह दौरा मुख्य रूप से उन जिलों में होगा, जहां आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. आरजी कर घटना के बाद राज्य की विपक्षी पार्टियां लगातार सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों के हंगामे को बंगाल को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने स्वयं भाजपा व माकपा पर बंगाल को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया है. अब मुख्यमंत्री जिलों के दौरे पर जाकर भाजपा व माकपा के खिलाफ हमला बोलेंगी. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने जिलों के पार्टी नेताओं को तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया है. जिलों में तृणमूल कांग्रेस सांसद, विधायक व संबंधित जिलों के पार्टी अध्यक्ष व ब्लॉक स्तर के नेताओं को मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां शुरू करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि आगामी 13 नवंबर को राज्य की छह विधानसभा सीट- कूचबिहार में सिताई, पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना में नैहाटी और हाड़ोवा, अलीपुरदुआर के मदारीहाट और बांकुड़ा में तालडांगरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है और मुख्यमंत्री का इन्हीं जिलों के दौरे पर जाने की संभावना है.

ममता ने उमर को दी बधाई

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और दूसरी बार उनकी इस पद पर वापसी को ‘ऐतिहासिक’ बताया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version