16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर बदमाशों ने देगंगा के दो घरों में की डकैती

देगंगा थाना की आमुलिया ग्राम पंचायत के कालापोल इलाके में शनिवार रात नकाब पहन कर आये बदमाशों के एक गैंग ने हथियार की नोक पर आसपास के दो घरों में डकैती की. एक घंटे तक ऑपरेशन चलाया.

बारासात. देगंगा थाना की आमुलिया ग्राम पंचायत के कालापोल इलाके में शनिवार रात नकाब पहन कर आये बदमाशों के एक गैंग ने हथियार की नोक पर आसपास के दो घरों में डकैती की. एक घंटे तक ऑपरेशन चलाया. दोनों घरों के लोगों को हथियार का भय दिखाकर घर में कैद कर नकदी समेत लाखों के गहने लेकर फरार हो गये. एक ही रात में दो व्यवसायियों के घर में डकैती से इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों के नाम मृणाल चौधरी और तरुण तपन देब हैं. दोनों के परिवार उक्त इलाके में आसपास ही रहते हैं. सड़क के दोनों ओर एक-दूसरे के मकान हैं. दोनों व्यवसायी हैं.

बताया जाता है कि शनिवार रात बाइक से आठ बदमाशों के गैंग हथियार के साथ पहुंचे. बदमाश पहले मृणाल के घर में घुसे. हथियार दिखाकर मृणाल के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी. सभी को एक कमरे में बंद कर दिया गया. फिर मृणाल के तीन बेटों के कमरे में एक-एक कर सारी आलमारी तोड़ कर बदमाशों ने गहने व नकदी निकाल लिये. तीन अलमारियों के लॉकर तोड़ कर नकदी समेत सोने के आभूषण ले गये. इस ऑपरेशन के दौरान ही मृणाल के घर में डकैती के दौरान ही आठ बदमाशों में से चार ने पास में तरुण के मकान घुस गये. उनके परिवार के लोगों को धमकाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया. उनके मकान के छह कमरे में घुस कर बदमाशों ने सभी जगहों से नकदी व गहने लेकर फरार हो गये. तरुण के घर से करीब 15 भरी सोने के आभूषण समेत तीन लाख रुपये की डकैती हुई.

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस उन बदमाशों के बारे में पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें