चूका निशाना, गोली लगने से दुकानदार की गयी जान

गोली लगने से एक व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना मुर्शिदाबाद के सुती थाना के कासिमनगर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 1:14 AM

संवाददाता, कोलकाता

गोली लगने से एक व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना मुर्शिदाबाद के सुती थाना के कासिमनगर की है. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम इयात अली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह बाजार में कुछ असामाजिक तत्व जमा हुए थे. एक व्यक्ति को लक्ष्य कर अपराधियों ने गोली चलायी, लेकिन निशाना चूक जाने के कारण दुकानदार को लग गयी. उसे जंगीपुर महकमा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की हार्डवेयर की दुकान है. सुबह दुकान खोलने के बाद एक ग्राहक आकर कुछ सामान खरीद रहा था. तभी ग्राहक को लक्ष्य कर चलायी गयी गोली का निशाना चूक कर दुकानदार को लग गयी.

इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. अपराधी मौके से फरार हो गये. थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version