ओड़िशा से लापता हुई युवती खड़गपुर में मिली

खड़गपुर शहर के सामाजिक संगठन पार्वती चैरिटीबल ट्रस्ट के सदस्य ने लड़की को बरामद किया और पुलिस के मदद से बरामद लड़की को उसके अभिभावकों को सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 1:13 AM

खड़गपुर. ओड़िशा के कोरापुट जिले के पोतांगी गांव से एक महीने पहले लापता हुई एक मानसिक रोग से ग्रस्त लड़की खड़गपुर से बरामद की गयी. खड़गपुर शहर के सामाजिक संगठन पार्वती चैरिटीबल ट्रस्ट के सदस्य ने लड़की को बरामद किया और पुलिस के मदद से बरामद लड़की को उसके अभिभावकों को सौंपा. पार्वती चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखिया विकास नीमखाई को स्थानीय एक स्थानीय निवासी रघु रामलू ने मोबाइल पर सूचना दी थी कि नीमपुरा रेलवे यार्ड के पास 22 वर्षीय एक अंजान लड़की भटक रही है और वह मानसिक तौर पर बीमार है. सूचना मिलने के बाद विकास नीमखाई ने ट्रस्ट की महिला सचिव व सदस्य ज्योति नायक, टी सुशीला, बप्पा साहू और दीपक कुमार नायक को लेकर इलाके में पहुंचे. उन्होंने पीड़ित लड़की को बरामद करने के बाद उससे पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. बाद में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवती को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version