पोलबा से लापता किशोरी सकुशल मिली
पोलबा थाना अंतर्गत महानाद दक्षिणपाड़ा से गुमशुदा एक किशोरी (15) पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खोयेंपाड़ा इलाके से सकुशल मिल गयी.
नौ को दर्ज करायी गयी थी गुमशुदगी की शिकायत
प्रतिनिधि, हुगली
जिले के पोलबा थाना अंतर्गत महानाद दक्षिणपाड़ा से गुमशुदा एक किशोरी (15) पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खोयेंपाड़ा इलाके से सकुशल मिल गयी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. किशोरी को शुक्रवार को चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे उत्तरपाड़ा होम भेज दिया गया. इस मामले की जानकारी पोलबा थाने के प्रभारी नजरुल इस्लाम ने दी. उन्होंने बताया कि महानाद दक्षिणपाड़ा निवासी जयदेव घोष ने गत नौ अक्तूबर को अपनी बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज करायी थी. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस तत्काल किशोरी की तलाश में जुट गयी.
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी किसी युवक से प्रेम करती थी और उसी के साथ घर से भाग गयी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक के घर पर दबिश दी. दबिश के दौरान युवक और उसके परिवार के सदस्य फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने वहां से किशोरी को सुरक्षित मुक्त करा लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और फरार युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने किशोरी के परिजनों को भी सूचित कर दिया है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है