हाथ-पैर व कमर में ईंट बांध फेंका गया था आदिवासी युवती का शव बशीरहाट. संदेशखाली के नजाट थाना अंतर्गत कालीनगर के घोषपुर निवासी एक आदिवासी युवती विगत तीन दिनों से लापता थी. शनिवार सुबह उसका शव एक तालाब से बरामद किया गया. मृतका के हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसकी कमर में ईंट भी बांधी गयी थी. मृतका का नाम शरमा मुंडा (18) है. उधर, मृतका के परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, सुबह बशीरहाट पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ घोष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. घटनास्थल से कई नमूने एकत्र किये गये. एसपी हुसैन मेहदी रहमान ने कहा है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपी का पता चल जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का भी पता चल पायेगा. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे लोगों ने युवती के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब में उसका शव देख पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बशीरहाट जिला अस्पताल में कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया गया. पुलिस का कहना है कि मृतका के फोन के कॉल लिस्ट की जांच की जा रही है. दो युवकों पर संदेह है. तालाब के पास ही एक खटाल में पानी का बोतल भी मिला है. मृतका के परिजनों का कहना है कि युवती अपनी मां के साथ बकरी चराने गयी थी. उसकी मां कुछ देर बाद घर चली आयी, लेकिन वह शाम तक नहीं लौटी. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गयी. देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. एनसीडब्ल्यू ने घटना का लिया संज्ञान राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है. आयोग के ‘एक्स’ हैंडल को टैग करते हुए इसकी सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के घोषपुर में एक आदिवासी लड़की का शव एक तालाब में मिला. वह चार दिसंबर से लापता थी और सात दिसंबर को उसका शव बरामद हुआ. शव पर जख्मी के निशान भी मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है