चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल से लापता मरीज मिला
चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल से लापता मरीज को पुलिस ने बरामद कर लिया
हुगली. चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल से लापता मरीज को पुलिस ने बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, सप्तग्राम विधानसभा क्षेत्र के महानद इलाके का रहनेवाले मानस कर को 10 दिसंबर की सुबह ऑपरेशन के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 11 को उसका ऑपरेशन किया गया. लेकिन 12 को जब मानस के बड़े उसे देखने पहुंचे, तो वह लापता था. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी. अपने स्तर पर खोजबीन के बाद मरीज का कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने उसे 13 दिसंबर को पोलबा थाने के अलीनगर मोड़ पर सिविक वॉलंटियर्स की मदद से उसे बरामद किया गया. हुगली के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मृगांक मौली कर ने बताया कि घटना प्रशासन के संज्ञान में लायी गयी है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है