हुगली. चुंचुड़ा के विधायक असीत मजूमदार देवानंदपुर ग्राम पंचायत इलाके में जनसंपर्क करने पहुंचे थे. बंडेल के केला बाजार इलाके में वे स्थानीय निवासियों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक ड्रेन का स्लैब टूट गया और उनका पैर उसमें फंस गया. सुरक्षा कर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला. हालांकि उन्होंने थोड़ी देर जनसंपर्क जारी रखने की कोशिश की, लेकिन पैर में सूजन और दर्द बढ़ने के कारण कार्यक्रम बीच में रोककर डॉक्टर के पास जाना पड़ा. बंडेल के एक आर्थोपेडिक सर्जन साग्निक मुखर्जी को उन्होंने दिखाया. एक्स-रे कराने पर पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर है. डॉक्टर ने उन्हें एक महीने तक आराम करने की सलाह दी है.विधायक असीत मजूमदार ने कहा, “देवानंदपुर इलाके में अवैध जल कनेक्शन की समस्या है. ऐसे पानी चोरी के 10 मामले सामने आये हैं और हमने दो पंप जब्त किये हैं. स्थानीय लोग पानी न मिलने की शिकायत कर रहे थे. मैं उनकी समस्याएं सुन रहा था कि तभी ड्रेन पर रखा स्लैब टूट गया और मैं गिर गया. डॉक्टर ने फ्रैक्चर की पुष्टि की है.
और एक महीने आराम करने की सलाह दी है, लेकिन मेरे कई कार्यक्रम पहले से तय हैं. “
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है