विधायक ने क्षतिग्रस्त बांधों का किया निरीक्षण
डांसा नदी के क्षतिग्रस्त बांधों का निरीक्षण कर हिंगलगंज के तृणमूल विधायक देवेश मंडल ने मरम्मत का आश्वासन दिया है.
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट सब-डिविजन के हिंगलगंज ब्लॉक की दुलदुली ग्राम पंचायत में डांसा नदी के क्षतिग्रस्त बांधों का निरीक्षण कर हिंगलगंज के तृणमूल विधायक देवेश मंडल ने मरम्मत का आश्वासन दिया है. मंगलवार को उनके साथ हिंगलगंज ब्लॉक के अध्यक्ष शाहिदुल्लाह गाजी समेत तृणमूल कार्यकर्ता थे. विधाक ने कई बांधों का दौरा किया. हासनाबाद ब्लॉक के कई बांधों में दरारें आ गयी है. विधायक ने बताया कि मिट्टी, बालू, बांस और बोरियां लगाकर काम किया जा रहा है. निम्न दबाव के कारण लगातार बारिश से कारण बहुत मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नदी परियोजनाओं के तहत बांधों के मरम्मत के लिए पैसा रोका है, जिससे काम नहीं हो पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है