वर्क कल्चर सुधारने नगरपालिका पहुंचे विधायक
विधायक असित मजूमदार का दावा है कि वर्क कल्चर की कमी के कारण हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका का छह करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है.
चेयरमैन बोले : स्वायत्त संस्था पर उनका कोई अधिकार नहीं
प्रतिनिधि, हुगली
विधायक असित मजूमदार का दावा है कि वर्क कल्चर की कमी के कारण हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका का छह करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है. स्वास्थ्य विभाग के पार्षद जयदेव अधिकारी के साथ चेयरमैन अमित राय की तीखी बहस हुई. इस नाटकीय घटनाक्रम के नगरपालिका के कर्मचारी गवाह बने. पिछले दो महीनों से वेतन न मिलने के कारण नगरपालिका के अस्थायी कर्मचारी काम बंद कर आंदोलन कर रहे थे, जिसके चलते निगम का कामकाज ठप हो गया और शहर कचरे से भर गया था. आखिरकार मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार ने तीन करोड़ रुपये जारी किये, जिससे बकाया वेतन का भुगतान किया गया. हालांकि, अगले महीने वेतन की व्यवस्था कैसे होगी, इसे लेकर चिंता बनी हुई है. हर महीने 1.5 करोड़ रुपये की जरूरत है और यह राशि जुटाने के लिए टैक्स वसूली बढ़ानी होगी.
विधायक असित मजूमदार ने आरोप लगाया कि नगरपालिका में वर्क कल्चर नहीं है, जिसके कारण पिछले महीनों में लगभग छह करोड़ रुपये का टैक्स बकाया हो गया है. उन्होंने कहा : वर्क कल्चर बहाल करना बहुत जरूरी है, इसलिए मैं खुद दफ्तर आया और कर्मचारियों से हाजिरी पर हस्ताक्षर कराया. सभी को समय पर दफ्तर आना होगा और अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा. अगर निगम का वर्क कल्चर नहीं सुधरा, तो कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पायेगा. फिलहाल निगम के पास केवल 10 लाख रुपये हैं, लेकिन महीने के अंत तक 1.5 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.
विधायक की इस सक्रियता से चेयरमैन अमित राय खासे नाराज हैं. उन्होंने कहा : नगरपालिका एक स्वायत्त संस्था है और यहां विधायक की कोई भूमिका नहीं है. फिर भी वह क्यों आये, यह समझ नहीं आता. हमारे कर्मचारी समय पर आते हैं और अपना काम करते हैं. टैक्स वसूली का काम भी हमारे कर्मचारी ही करेंगे, बाहरी लोग नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है