मॉब लिंचिंग : मृतक की पत्नी को मिली नाैकरी
हरियाणा में राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के रहने वाले एक प्रवासी श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.
संवाददाता, कोलकाता
हरियाणा में राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के रहने वाले एक प्रवासी श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. पश्चिम बंगाल सरकार ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. राज्य सरकार की ओर से मृत प्रवासी श्रमिक शाबिर मलिक (26) की पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की गयी है. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबान्न में शाबिर मलिक की पत्नी शकिला सरदार मलिक को नियुक्ति पत्र सौंपा.
बताया गया है कि बुधवार को प्रवासी श्रमिक की पत्नी राज्य सचिवालय में अपनी चार साल की बेटी के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की. राज्य सचिवालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, शकिला सरदार मलिक को दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती में भूमि और भूमि सुधार विभाग में एक वर्ष के लिए अटेंडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके बाद उसे ग्रुप डी के पद पर नियुक्त किया जायेगा. इससे पहले राज्य सरकार ने शकिला सरदार को तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी.
कथित तौर पर गोमांस खाने के आरोप में दक्षिण 24 परगना जिले के प्रवासी श्रमिक शाबिर मलिक की हरियाणा में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निंदा की थी और पीड़ित परिवार के परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने इससे पहले शकिला सरदार को फोन भी किया था और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है