और भी नियम बदले श्रद्धालुओं के लिए दो लाइनें ही रहेंगी, अतिरिक्त कोई कतार नहीं लगेगी कोलकाता. तारापीठ मंदिर में मंगलवार से नया नियम लागू कर दिया गया. मंदिर कमेटी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब मंदिर में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं किया जा सकता है. श्रद्धालु मां तारा का चरण स्पर्श कर सकते हैं, लेकिन उसे पकड़ नहीं सकते. इसके साथ ही कई और नियम भी लागू किये गये हैं. मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाल ही में जिलाधिकारी ने तारापीठ मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें मंदिर की सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई. नये नियम के मुताबिक, अब निर्धारित समय पर ही मंदिर खुलेगा व बंद होगा. देवी को भोग लगाने के लिए भी समय तय कर दिया गया है. श्रद्धालुओं के लिए दो लाइनें ही रहेंगी. अतिरिक्त कोई कतार नहीं लगेगी. जनरल लाइन एक घंटे पहले चालू कर दी जायेगी. इसके बाद विशेष लाइन खोली जायेगा. मंदिर के गर्भगृह में गुलाब जल, आलता आदि नहीं चढ़ाया जा सकता है. मोबाइल को पूरी तरह से निषिद्ध कर दिया गया है. गेट पर मोबाइल रख कर ही लोगों को मंदिर में प्रवेश करने दिया जायेगा. मंदिर के एक सेवादार ने कहा कि यह मंदिर भक्तों के लिए ही हैं. उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो, इसलिए नये नियम लागू किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है